जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भारी हंगामा, पीडीपी विधायक घायल

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भारी हंगामा, पीडीपी विधायक घायल

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भारी हंगामा, पीडीपी विधायक घायलजम्मू : जम्मू कश्मीर विधानसभा में मंगलवार को भारी हंगामेदार दृश्य देखने को मिले जब विपक्ष ने राज्य के ‘नजरअंदाज’ क्षेत्रों में नई प्रशासनिक इकाइयों के गठन की मांग को लेकर सदन चलने नहीं दिया, जिससे कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित करनी पड़ी।

विपक्षी पीडीपी सदस्यों ने अध्यक्ष के आसन के पास जाकर कुछ खास इलाकों के खिलाफ भेदभाव करने का आरोप लगाया। ये वे इलाके हैं जहां नई प्रशासनिक इकाइयां गठित नहीं हो रही हैं। इसके बाद, इन सदस्यों और सुरक्षाकर्मियों के बीच धक्कामुक्की हुई जिसमें पीडीपी विधायक मुश्ताक अहमद शाह घायल हो गए।

विधानसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व में पीडीपी सदस्यों ने अपनी सीट पर खड़े होकर तख्तियां दिखाईं जिन पर नई प्रशासनिक इकाइयों के गठन में भेदभाव की बात लिखी थी। इसी के साथ, विपक्षी सदस्य अध्यक्ष के आसन के पास पहुंच गए। विधानसभा अध्यक्ष मुबारक गुल ने तुरंत सुरक्षाकर्मियों को बुला लिया और हंगामेदार दृश्यों के बीच पीडीपी सदस्यों और सुरक्षाकर्मियों के बीच करीब आधे घंटे तक धक्का मुक्की हुई।

पीडीपी विधायकों के हंगामे में भाजपा, जम्मू कश्मीर नेशनल पेंथर्स पार्टी और निर्दलीय सदस्यों हकीम यासीन तथा इंजीनियर राशिद भी शामिल हो गये और उन्होंने भी उमर अब्दुल्ला सरकार द्वारा उनके क्षेत्रों के खिलाफ कथित भेदभाव का विरोध किया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 11, 2014, 17:42

comments powered by Disqus