Last Updated: Wednesday, November 13, 2013, 20:26
लखनऊ : वेतन विसंगतियां दूर करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश के राज्यकर्मचारियों की हड़ताल खत्म कराने के लिये देर शाम सरकार और कर्मचारी नेताओं के बीच हुई वार्ता का एक बार फिर कोई नतीजा नहीं निकल सका। कर्मियों की बेमियादी हड़ताल कल तीसरे दिन भी जारी रहेगी।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद और राज्य कर्मचारी महासंघ के संयुक्त संगठन राज्य कर्मचारी अधिकार मंच द्वारा आहूत इस हड़ताल की वजह से पैदा गतिरोध दूर करने के लिये प्रमुख सचिव (कार्मिक) राजीव कुमार तथा कर्मचारी नेताओं के बीच बातचीत हुई।
बैठक में शामिल हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी ने बताया कि बैठक के दौरान प्रमुख सचिव (कार्मिक) राजीव कुमार ने कहा कि सरकार की वित्तीय स्थिति को मांगें पूरी करने लायक नहीं है लेकिन कई बिंदुओं पर सहमति भी जतायी। उन पर वह मुख्य सचिव जावेद उस्मानी से बातचीत करने गये हैं।
उन्होंने बताया कि सम्भवत: आज देर रात कर्मचारी नेताओं को फिर से बातचीत के लिये बुलाया जा सकता है। बहरहाल अब सिर्फ आश्वासन पर हड़ताल वापस लेने का कोई सवाल नहीं है। आदेश मिलने तक हड़ताल जारी रहेगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 13, 2013, 20:26