Last Updated: Tuesday, December 24, 2013, 13:21
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में मंगलावर को तीन लोगों की धारदार हथियार से हत्या किए जाने के बाद सनसनी फैल गई है। पुलिस फिलहाल मामले में कोई सुराग नहीं लगा पाई है। घटना सौरिख थाना क्षेत्र के नादेगांव कस्बे की है, जहां रतीराम (50) उसकी पत्नी श्रीदेवी (45) और नौकर छन्नूराम(40) की हत्या कर दी गई। इन तीनों के अलावा घर में कोई और नहीं था। आज सुबह पड़ोसियों के जरिए पुलिस को घटना की जानकारी मिली।
अपर पुलिस अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि तीनों घर के बरामदे में सो रहे थे। सुबह मृत पाए गए। तीनों की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई है। कुमार ने कहा कि जांच की जा रही है कि हत्या किन लोगों ने और किस मकसद से की। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है किसी परिचित ने ही रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 24, 2013, 13:21