उत्तराखंड की चारधाम यात्रा 2 मई से शुरू होगी

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा 2 मई से शुरू होगी

नई दिल्ली : उत्तराखंड सरकार इस बार चारधाम यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों का बायोमेट्रिक पंजीकरण करेगी। राज्य के सभी प्रवेश द्वारों और प्रमुख धामों के आधार स्थलों पर यात्रियों का बायोमेट्रिक पंजीकरण किया जायेगा। यात्रा 2 मई से शुरू हो रही है। राज्य सरकार ने पिछले साल की प्राकृतिक आपदा को देखते हुये इस बार चारधाम की यात्रा करने वाले पर्यटकों की सुरक्षित यात्रा के लिये व्यापक प्रबंध किये हैं।

ज्य की चारधाम यात्रा 2 मई से शुरू हो रही है। यमनोत्री, गंगोत्री मंदिर 2 मई को, केदारनाथ के कपाट 4 मई को और बद्रीनाथ के कपाट 5 मई को खुलेंगे। हेमकुंड साहिब जाने वाले यात्री 25 मई से वहां दर्शन कर सकेंगे।

राज्य के प्रमुख प्रवेश द्वारों पर यात्रियों के पंजीकरण की व्यवस्था की जायेगी। इसके अलावा प्रमुख मंदिरों के आधार स्थलों पर भी यात्रियों का बायोमेट्रिक पंजीकरण किया जायेगा। करीब 25 स्थानों पर इसकी व्यवस्था होगी। इसका सबसे बड़ा केन्द्र ऋषिकेश में होगा। सुरक्षित यात्रा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। सड़कों और दूसरी ढांचागत सुविधाओं पर काम 30 अप्रैल तक पूरा कर लिया जायेगा। अर्धसैनिक बलों के जवान तैयार रहेंगे। मौसम विभाग से भी लगातार संपर्क रहेगा। देहरादून में उत्तराखंड पर्यटन के मुख्यालय में एक विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा। इसकी सेवा सुबह 7 बजे से 9 बजे तक उपलब्ध होगी।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, March 13, 2014, 16:08

comments powered by Disqus