Last Updated: Thursday, October 10, 2013, 18:25
देहरादून: गत जून में आयी आपदा में बह गया भगवान केदारनाथ का लाखों रूपये मूल्य का सोने का मुकुट सुरक्षित मिल गया है। बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आज बताया कि भगवान शिव का 500 से 600 ग्राम वजन का सोने का मुकुट केदारनाथ मंदिर से करीब 50 मीटर दूर एक विश्राम गृह के परिसर की सफाई के दौरान मिला।
उन्होंने बताया कि गत 16-17 जून को मंदाकिनी नदी में आयी प्रलयंकारी बाढ़ में यह मुकुट बह गया था। गोदियाल ने बताया कि लाखों रूपये मूल्य का यह मुकुट भगवान केदारनाथ को रोज शाम की आरती के लिये होने वाले श्रृंगार के दौरान पहनाया जाता था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 10, 2013, 18:25