उत्तराखंड कैबिनेट की पांच बैठकें दून से बाहर होंगी

उत्तराखंड कैबिनेट की पांच बैठकें दून से बाहर होंगी

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज कहा कि जिलों में विकास तथा अन्य योजनाओं के लागू होने की गति को बढ़ावा देने के लिये राज्य सरकार राजधानी देहरादून से बाहर राज्य मंत्रिपरिषद की पांच बैठकें आयोजित करेगी।

रावत ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रदेश के दो-दो जिलों में योजनाओं की समीक्षा की जायेगी और वहीं किसी एक जिले में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक की जायेगी जिससे वहां चल रहे कार्यों को गति मिलेगी।

इससे पहले भी दो बार राज्य कैबिनेट की बैठक देहरादून से बाहर हो चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जहां कैबिनेट की बैठक हरिद्वार में हर की पैड़ी पर की थी। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने गैरसैंण में राज्य कैबिनेट की बैठक की थी।

रावत ने कहा कि जिला योजना के तहत लागू होने वाली विकास तथा समाज कल्याण संबंधी योजनाओं के लागू होने की गति को बढ़ाने के लिये भी राज्य सरकार ने उसके तहत इस वर्ष के लिये आवंटित कुल 750 करोड़ रूपये के बजट को सीधा जिलों को सौंपे जाने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विभागों के सचिवों को इस संबंध में निर्देश जारी किये गये हैं कि त्रैमासिक आधार पर वह योजनाओं की समीक्षा तथा निगरानी करें। उन्होंने कहा कि योजनाओं की प्रगति पर बारीकी से नजर रखने के लिये सरकार जल्दी ही युवा अधिकारियों की एक टीम भी नियुक्त करेगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 28, 2014, 20:20

comments powered by Disqus