वडोदरा पोस्टर वार को लेकर कांग्रेस चुनाव आयोग पहुंची

वडोदरा पोस्टर वार को लेकर कांग्रेस चुनाव आयोग पहुंची

नई दिल्ली : कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से शिकायत कर नरेन्द्र मोदी पर वडोदरा में विज्ञापन स्थान पर एकाधिकार के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपनी शक्तियों का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया । पार्टी ने चुनावी विज्ञापनों के लिए जगह के आवंटन में स्थानीय प्राधिकार पर भेदभाव बरतने का आरोप लगाया और चुनाव आयोग से सभी के लिए समान अवसर उपलब्ध करने का अनुरोध किया ।

कांग्रेस के कानूनी प्रकोष्ठ के सचिव के सी मित्तल ने कहा कि स्थानीय प्राधिकार ने मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार के निर्देश के तहत चुनावी विज्ञापनों के लिए खासतौर पर तय किये गये 1000 कियोस्क हड़प लिये । उन्होंने कहा कि यह चुनाव आयोग के उन निर्देशों के खिलाफ है जो नगर निकायों और जिला निर्वाचन अधिकारियों से यह चाहता है कि सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को चुनावी विज्ञापनों के लिए इस तरह के विज्ञापन स्थानों के आवंटन में समान अवसर सुनिश्चित हो ।

ज्ञापन में कहा गया कि कांग्रेस उम्मीदवार मधुसूदन मिस्त्री और जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र रावत ने जिलाधिकारी से आधी संख्या में कियोस्क आवंटित करने का अनुरोध किया था । लेकिन समान अवसर उपलब्ध कराने के निर्देशों को लागू करने के बजाय उन्होंने निगम आयुक्त से संपर्क करने को कहा गया और अतत: यह मामला मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेज दिया गया और कल तक कोई जवाब नहीं आया था ।

69 वर्षीय मिस्त्री कल हाथ में अपना पोस्टर लेकर सीढ़ी पर चढ़े और रोड डिवाइडर पर लगे बिजली के खंभे पर टंगे मोदी के पोस्टर पर अपना पोस्टर लगाने का प्रयास किया । मिस्त्री को उनके 33 समर्थकों के साथ गिरफ्तार किया गया और बाद में एक मजिस्ट्रेट ने पांच- पांच हजार रूपये के निजी मुचलके पर उन्हें रिहा कर दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 4, 2014, 18:25

comments powered by Disqus