Last Updated: Monday, January 27, 2014, 23:32
पुणे : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कानून अपने हाथ में लेकर चुंगी वसूली के विरोध में प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की आज चेतावनी दी है ।
राज्य के विभिन्न हिस्सों में मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा कथित रूप से चुंगी वसूली चैकियों को तोड़े जाने के मामले में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में पवार ने कहा, ‘‘हिंसा का प्रोपेगैंडा करना और तोड़फोड़ करना विकासशील महाराष्ट्र की संस्कृति नहीं है ।’’ मनसे प्रमुख राज ठाकरे द्वारा चुंगी नहीं देने का फरमान जारी किए जाने और इसके खिलाफ आवाज उठाने वालों को पीटने की बात कहने के बाद से ही पार्टी कार्यकर्ता राज्य में विभिन्न स्थानों पर चुंगी चौकियों को तोड़फोड़ रहे हैं ।
राकांपा नेता ने मनसे प्रमुख का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘यदि कोई सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहा है तो.. प्रशासन किसी भी राजनीतिक दल के नेताओं द्वारा उकसावे को बर्दाश्त नहीं करेगा । हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे ।’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, January 27, 2014, 23:32