Last Updated: Saturday, December 21, 2013, 17:04
जयपुर : राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज अपने मंत्रिमंडल सदस्यों को विभाग का वितरण कर दिया है। मुख्यमंत्री सचिवालय सूत्रों के अनुसार राजे ने गृह, उद्योग, नगरीय विकास, श्रम, कार्मिक, सामान्य प्रशासन, राजस्थान राज्य अन्वेषण ब्यूरो, वक्फ, वन, आबकारी, कला साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व, पर्यटन, पर्यावरण, सूचना एवं जनसम्पर्क, परिवहन समेत 46 विभाग अपने पास रखे हैं।
सूत्रों के अनुसार गुलाब चंद कटारिया ग्रामीण विकास एवं पचायती राज, आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग, नंद लाल मीणा जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, राजेन्द्र राठौड़ को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद, चिकित्सा सेवाए (ईएसआई) तथा संसदीय मामलात विभाग दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार कालीचरण सराफ को शिक्षा विभाग (प्राथमिक, माध्यकि एवं उच्च शिक्षा तथा संस्कृत एवं तकनीकी शिक्षा, कैलाश मेघवाल को खान विभाग, प्रो. सावर लाल जाट को जल संसाधन, इन्दिरा गांधी नहर परियोजना ,भू जल विभाग ,कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभाग दिया गया है। मंत्री प्रभू लाल सैनी को कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी विभाग, गजेन्द्र सिंह खिवसर को ऊर्जा विभाग, युनूस खान को सार्वजनिक निर्माण विभाग दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण चतुर्वेदी को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अजय सिंह को सहकारिता और हेम सिंह भडाना को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग तथा उपभोक्ता मामले विभाग दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 21, 2013, 17:04