Last Updated: Friday, December 20, 2013, 14:39
जयपुर: राजस्थान की राज्यपाल मार्गेट आल्वा ने आज राजभवन में आयोजित समारोह में वसुंधरा राजे मंत्रिमंडल के नौ सदस्यों को केबिनेट और तीन को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
राज्यपाल ने गुलाब चंद कटारिया, राजेन्द्र राठौड, काली चरण सर्राफ, कैलाश मेघवाल, प्रो सावर लाल जाट, प्रभु लाल सैनी, गजेन्द्र सिंह खिवसर, युनूस खान और नंद लाल मीणा को केबीनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
राज्यपाल ने डा अरूण चतुर्वेदी, अजय सिंह और हेम सिंह भडाना को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सभी नौ केबीनेट और राज्य मंत्रियों ने ईश्वर के नाम हिन्दी में शपथ ली।
राजे ने सबसे पहले वरिष्ठ नेता गुलाब चंद कटारिया का नाम पुकारा ,दूसरे नम्बर पर नंद लाल मीणा का नाम दो बार पुकारने के बावजूद नहीं आने पर राजेन्द्र राठौड का नाम पुकारा औेर राठौड ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। नंद लाल मीणा शपथ ग्रहण समारोह में राजभवन में देरी से पहुंचने के कारण दूसरे नम्बर पर शपथ नहीं ले सके । मीणा ने राजभवन में पहुंचने के बाद नौवें नम्बर पर मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। मंत्रिमंडल गठन में राज्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हेम सिंह भडाना का नाम अन्तिम क्षणों में शामिल हुआ।
शपथग्रहण समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता , नवनिर्वाचित विघायक ,वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी और मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों के परिजन मौजूद थे।
विधान सभा चुनाव में दो सौ में से 163 सीटों पर भाजपा को ऐतिहासिक विजय मिलने के बाद वसुंुधरा राजे ने गत 13 दिसम्बर को अकेले ही मुख्यमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ ली थी । राजे के शपथ लेने के बाद मंत्रिमंडल गठन को लेकर एक सप्ताह तक लम्बे विचार विमर्श के बाद आज मंत्रिमंडल के सदस्यों ने शपथ ली। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 20, 2013, 14:39