कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परसराम मदेरणा का निधन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परसराम मदेरणा का निधन

जयपुर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष परसराम मदेरणा का आज सुबह यहां निधन हो गया। उनके श्वसन तंत्र ने काम करना बंद कर दिया था। एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि 92 वर्षीय जाट नेता ने सुबह 6 बजे अंतिम सांस ली।

पैरों में और पेट में सूजन की शिकायत की वजह से उन्हें हाल ही में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह मधुमेह, ऑस्टियोअर्थराइटिस और सेप्टीसेमिया से पीड़ित थे। उनके बड़े पुत्र और कांग्रेस के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा भंवरी देवी हत्याकांड मामले के सिलसिले में जेल में हैं। उनको अदालत ने 12 फरवरी को बीमार पिता की देखरेख करने के लिए अंतरिम जमानत दी थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 16, 2014, 10:54

comments powered by Disqus