Last Updated: Saturday, February 1, 2014, 18:28

लखनऊ : मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़कते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अतीक अहमद ने कहा है कि राहत शिविरों में रह रहे लोग ‘पेशेवर भिखारी’ थे।
पूर्व सांसद अहमद ने कहा, ‘हर तबके में और हर समाज में पेशेवर भिखारी पाए जाते हैं। हर कोई जानता है कि इनमें से कुछ भिखारी राहत शिविरों में दाखिल हो गए।’ अहमद ने कहा, ‘पीड़ितों को 15 लाख रुपए और नौकरियां दी गईं। पर शिविरों में जिन लोगों को दिखाया गया वे पेशेवर भिखारी थे।’ मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों को जिन मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, उसके लिए अखिलेश यादव सरकार को विभिन्न पार्टियों की आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है।
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई में वाषिर्क ‘सैफई महोत्सव’ आयोजित करने के मुद्दे पर हाल ही में पार्टी नेतृत्व की तीखी आलोचना हुई थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 1, 2014, 18:28