बच्चों की पीठ पर चले बीजेपी उम्‍मीदवार

बच्चों की पीठ पर चले बीजेपी उम्‍मीदवार

राजकोट :भाषा: चुनावी मौसम में राजकोट लोकसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो भाजपा के लिए शर्मिंदगी का कारण बन सकता है। तेजी से फैल चुके इस वीडियो में इस उम्मीदवार को एक योग शिविर में विद्यार्थियों की कमर पर चलते हुए दिखाया गया है।

मोहन कुंदरिया का यह वीडियो कल स्वामीनारायण मंदिर में हुए योग शिविर में फिल्माया गया था। कुंदरिया इस योग शिविर में मुख्य अतिथि थे। इस वीडियो में दर्शाया गया है कि भाजपा का यह उम्मीदवार संस्कृति पाठशाला विद्यालय के विद्यार्थियों की कमर पर चल रहा है।

बच्चों के पेट पर चलने के बाद वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने कुंदरिया को दो बच्चों की पीठ पर भी बैठाया, जिसके जरिए यह प्रदर्शन करने की कोशिश की गई कि बच्चे योग के दम पर कितना वजन उठा सकते हैं।

वीडियो में बीजेपी और आर्य समाज के कार्यकर्ता तिरंगा और भगवा ध्वज लहराते देखे जा सकते हैं। कार्यक्रम में एक गाना भी बज रहा था, `वोटर भाग्‍य विधाता, पांच साल में एक बार मौका आता...`।

(एजेंसी)

First Published: Monday, March 24, 2014, 14:23

comments powered by Disqus