भाजपा नेता विजय पंडित की हत्या केस में 3 गिरफ्तार

भाजपा नेता विजय पंडित की हत्या केस में 3 गिरफ्तार

भाजपा नेता विजय पंडित की हत्या केस में 3 गिरफ्तारज़ी मीडिया ब्यूरो
नोएडा : भाजपा नेता विजय पंडित की हत्या मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया । इससे पहले जांच करने वाले पुलिस दल ने सुंदर भाटी गिरोह के दो सदस्यों को हिरासत में लिया है। जांच दल में शामिल एक सूत्र ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि हत्या की योजना वांछित अपराधी एवं दिल्ली पुलिस के एक पूर्व कांस्टेबल तथा सुंदर भाटी के एक नजदीकी सहयोगी बलराज भाटी ने बनाई थी।

उन्होंने कहा कि भाजपा नेता की हत्या के पीछे उगाही करने वालों के खिलाफ उनका संघर्ष तथा यह भी कारण था कि वह अपने मारे गए मित्र रविंदर शर्मा के परिवार के सदस्यों से आग्रह कर रहे थे कि वे मामले में अपने बयान नहीं बदलें। इस मामले में आरोपियों में सुंदर भाटी गिरोह के सदस्य शामिल हैं।

इस बीच उत्तर प्रदेश के महानिदेशक दविंदर चौहान ने इस मामले में कोई राजनीतिक कोण होने से इनकार किया। पंडित के नजदीकी सहयोगी शर्मा की दादरी में 12 सितम्बर 2012 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

यद्यपि अगस्त 2013 में आरोपियों को जमानत मिल गई और यह आरोप लगाया गया कि उन्होंने शर्मा परिवार के सदस्यों को मामले को वापस लेने के लिए मना लिया।

सूत्रों ने कहा कि पंडित ने इस कदम का विरोध किया था और शर्मा के परिवार के सदस्यों से कहा था कि वे मामले में सुलह ना करें। सूत्र ने कहा कि बलराज ने शर्मा मामले के आरोपियों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई क्योंकि वह पंडित से नाराज था क्योंकि वह उगाही का विरोध करते थे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Wednesday, June 11, 2014, 08:37

comments powered by Disqus