`आलीशान बंगले` के मुद्दे पर केजरीवाल पर बरसे बिन्नी, मांगा इस्तीफा

`आलीशान बंगले` के मुद्दे पर केजरीवाल पर बरसे बिन्नी, मांगा इस्तीफा

`आलीशान बंगले` के मुद्दे पर केजरीवाल पर बरसे बिन्नी, मांगा इस्तीफाज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: बगावत के बाद `आम आदमी पार्टी` से निकाले जा चुके विधायक विनोद कुमार बिन्‍नी ने बुधवार को केजरीवाल सरकार से समर्थन वापस लेने की बात कही है। केजरीवाल के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के दो दिन बाद भगवान दास रोड पर सरकारी बंगला मांगे जाने पर उनकी खिंचाई की और कहा कि केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए।

इस बारे में उन्‍होंने उपराज्‍यपाल को चिट्ठी लिखी है। बिन्‍नी दिल्ली के लक्ष्‍मीनगर से विधायक हैं। बिन्‍नी के समर्थन वापस लेने के बाद फिलहाल केजरीवाल सरकार को कोई खतरा नजर नहीं आ रहा है।

बिन्नी का कहना है कि केजरीवाल सरकार जनलोकपाल पर सिर्फ राजनीति कर रही है। सरकार बनाने के पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता से तमाम वादे किए थे, लेकिन गद्दी पर बैठते ही वो जनता को गुमराह करने में जुट गए हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं।

गौर हो कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के दो दिन बाद भगवान दास रोड पर सरकारी बंगले के लिए अनुरोध किया था। इस बात का खुलासा मुख्यमंत्री कार्यालय से उपराज्यपाल को लिखे पत्र में हुआ है। केजरीवाल ने उन्हें पांच कमरों वाले एक दूसरे से लगे दो बंगलों के आवंटन पर उठे विवाद के बाद भगवान दास रोड पर स्थित आवास में जाने से मना कर दिया था।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Wednesday, February 5, 2014, 11:19

comments powered by Disqus