कर्नाटक के हवेरी में बस में आग लगने से 7 मरे, 40 घायल

कर्नाटक के हवेरी में बस में आग लगने से 7 मरे, 40 घायल

कर्नाटक के हवेरी में बस में आग लगने से 7 मरे, 40 घायलहवेरी (कर्नाटक): उत्तरी कर्नाटक के हवेरी जिले में तड़के बेंगलूर से मुंबई जा रही एक बस मार्ग विभाजक से टकराई और फिर उसमें आग लग गई जिससे 7 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए।

घायलों में से 6 की हालत गंभीर बताई जाती है। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना हवेरी से करीब 14 किमी दूर कुनिमेल्ली पुल के समीप हुई।

हवेरी के पुलिस अधीक्षक शशि कुमार ने बताया कि मृतकों के शवों की शिनाख्त अभी की जानी है। उन्होंने बताया कि यह वोल्वो बस बीती रात 52 यात्रियों को लेकर बेंगलूर से रवाना हुई थी।

पुलिस के अनुसार, घायलों को हुबली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जो लोग मामूली तौर पर घायल हुए हैं, उनका हवेरी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बस के मालिक ने बताया कि बस का क्लीनर सुरक्षित है लेकिन उसे दोनों चालकों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। चालकों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।

दो सप्ताह पहले ही आंध्रप्रदेश के महबूबनगर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेंगलूर से हैदराबाद जा रही एक वोल्वो बस मार्ग विभाजक से टकराई थी और फिर उसमें आग लग गई थी। इस हादसे में 45 लोग मारे गए थे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 14, 2013, 09:34

comments powered by Disqus