युद्ध से समाधान नहीं, सिर्फ तबाही और दुख: उमर अब्दुल्ला

युद्ध से समाधान नहीं, सिर्फ तबाही और दुख: उमर अब्दुल्ला

युद्ध से समाधान नहीं, सिर्फ तबाही और दुख: उमर अब्दुल्ला  श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि युद्ध से कभी किसी समस्या का समाधान नहीं निकाला जा सकता, तथा इससे सिर्फ तबाही और दुख ही हासिल होता है। उमर ने राज्य के पाकिस्तान सीमा से लगे कुपवाड़ा जिले के तंगधार में एक रैली को संबोधित किया और कहा कि जम्मू एवं कश्मीर या पूरे देश में कोई भी युद्ध का समर्थन नहीं करेगा, क्योंकि युद्ध से किसी समस्या का कोई समाधान नहीं निकलता।

मुख्यमंत्री ने हालांकि कहा कि मित्रता दो तरफा होती है। उन्होंने कहा कि मित्रता ताली बजाने के समान है, जिसमें दोनों हाथों की जरूरत होती है।

उमर ने पाकिस्तान द्वारा लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन किए जाने पर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि अगर एक पक्ष मित्रता का हाथ बढ़ाता है, तो दूसरे पक्ष को भी मित्रता के लिए आगे आना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि मैं केंद्र सरकार पर इस मुद्दे को पाकिस्तान के समक्ष उठाने के लिए तथा इस समस्या को सुलझाने के लिए लगातार दबाव बनाता रहूंगा, ताकि सीमा एवं नियंत्रण रेखा पर शांति कायम हो सके।

उमर अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई कि वर्तमान स्थिति में सुधार आएगा और दोनों पड़ोसी देश आपस में बातचीत के जरिए इन मुद्दों को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्वक सुलझा लेंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 24, 2013, 08:26

comments powered by Disqus