पश्चिम बंगाल और दार्जिलिंग अलग नहीं हो सकते: ममता । West Bengal and Darjeeling can not be separated: Mamata

पश्चिम बंगाल और दार्जिलिंग अलग नहीं हो सकते: ममता

पश्चिम बंगाल और दार्जिलिंग अलग नहीं हो सकते: ममता दार्जिलिंग : जीजेएम को सख्त संदेश देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि पश्चिम बंगाल और दार्जिलिंग को एक दूसरे से अलग नहीं किया जा सकता।

यहां पहली रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि दार्जिलिंग बंगाल का दिल है। मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं। मैं पहाड़ के लोगों के साथ हूं। यह मातृभूमि है। बंगाल आपके बिना नहीं रह सकता है और न ही आप हमारे बिना रह सकते हैं।

जीजेएम का नाम लिये बिना ममता ने कहा कि उनकी सरकार बंद के नाम पर सामान्य जनजीवन को बाधित होने की अनुमति नहीं देगी ,जो शांति और विकास को बाधित करता है। गौरतलब है कि जीजेएम हाल ही में गोरखालैंड की मांग के समर्थन में बंद और हिंसा की राजनीति से पीछे हट गया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 24, 2013, 17:55

comments powered by Disqus