रनवे नहीं हाईवे पर उतरा विमान

रनवे नहीं हाईवे पर उतरा विमान

रनवे नहीं हाईवे पर उतरा विमानज़ी मीडिया ब्यूरो

बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल में मंगलवार को अजीब घटना हुई। एक विमान खराब मौसम की वजह से यहां रनवे पर नहीं बल्कि हाईवे पर उतरा। मंगलवार का मौसम खराब था इसलिए पायलट को अचानक हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। तेज हवा की वजह से विमान को उड़ाने में काफी दिक्कत हो रही थी इसलिए पायलट को आनन-फानन में हाईवे पर विमान को उतारने का फैसला करना पड़ा। आखिरकार पायलट ने सफलतापूर्वक लैंडिंग कर ली।

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में मौसम की खराबी के चलते मंगलवार को विमान की राष्ट्रीय राजमार्ग 69 पर इमरजेंसी लैंडिंग कराना पड़ी। पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। यह विमान उद्योगपति व प्रवासी भारतीय सेम वर्मा का है।

जानकारी के अनुसार, विमान ने मंगलवार की सुबह बैतूल की हवाई पट्टी से उड़ान भरी, मगर मौसम खराब होने के कारण उड़ान भरते ही पायलट ने आगे उड़ान जारी रखना मुश्किल पाया। उसने हादसे से बचने के लिए किसी तरह विमान को राष्ट्रीय राजमार्ग 69 पर उतार दिया। विमान में चार लोग सवार थे। सभी सुरक्षित हैं।

विमान की इमरजेंसी लैडिंग के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई घंटों तक आवागमन बाधित रहा। बैतूल के कलेक्टर आर.पी. मिश्रा ने भी विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की पुष्टि की है।

First Published: Tuesday, December 31, 2013, 12:46

comments powered by Disqus