`जब गोवा पुलिस से पहली बार मिले थे तेजपाल`

`जब गोवा पुलिस से पहली बार मिले थे तेजपाल`

पणजी: तहलका के संस्थापक तरुण तेजपाल का गोवा पुलिस से सामना एक दशक पहले उस वक्त हुआ था जब कैलनगुट तट पर एक रिजार्ट में छुट्टियां बिताने के दौरान चोरों ने उन्हें परेशान किया था। तेजपाल गोवा में नियमित छुट्टियां बिताने के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने दिसंबर 2003 में पुलिस से उनके परिचितों द्वारा लिए गए होटल के कई कमरे में चोरों की सेंधमारी की शिकायत की थी।

तेजपाल उस वक्त अपनी पत्नी और शोमा चौधरी सहित अन्य मित्रों के साथ मौजूद थे, जिन्होंने गुरुवार को पत्रिका से इस्तीफा दे दिया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कैलनगुट पुलिस थाने में चोरी का एक मामला दर्ज है। कुछ जेवरात और 60,000 रुपये चुराए गए थे। तेजपाल पर उनकी महिला सहकर्मी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 28, 2013, 15:15

comments powered by Disqus