Last Updated: Saturday, October 5, 2013, 22:15
कोलकाता : ऐसे समय जब तमाम पार्टियों के नेता गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बात कर रहे हो तो उनके संबंध में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की ‘चुप्पी’ आश्चर्यजनक है। माकपा ने कहा है कि पार्टी का मुख्य मकसद भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को सत्ता से बाहर रखना है।
माकपा नेता गौतम देब ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम जानना चाहते हैं कि ममता बनर्जी मोदी पर क्यों खामोश हैं। हर पार्टी के नेता मोदी के बारे में अच्छा या बुरा बता रहे हैं। लेकिन, हैरत है कि ममता चुप हैं। हम जानना चाहते हैं कि वह मोदी पर क्यों खामोश हैं।
माकपा केंद्रीय समिति के सदस्य देब ने कहा, कुछ दिन पहले, कांग्रेस के मंत्री जयराम रमेश ने आरोप लगाया था कि भाजपा के साथ तृणमूल कांग्रेस का एक गुपचुप समझौता है लेकिन तृणमूल ने इस पर (आरोप पर) कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा, इससे पहले, वे कांग्रेस की हर आलोचना पर प्रतिक्रिया देते थे, आश्चर्य है कि वे चुप हैं (रमेश की टिप्पणी पर)। देब ने यह भी कहा कि वाम दल मोदी को सत्ता से बाहर रखने के लिए काम करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 5, 2013, 22:15