मोदी पर तृणमूल की चुप्पी पर माकपा ने उठाए सवाल

मोदी पर तृणमूल की चुप्पी पर माकपा ने उठाए सवाल

कोलकाता : नरेन्द्र मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर तृणमूल कांग्रेस की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए माकपा ने शुक्रवार को कहा कि तृणमूल की कोई विचारधारा नहीं है और जो दल सत्ता में आता है उसी के साथ रहती है।

माकपा के महासचिव प्रकाश करात ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, तृणमूल कांग्रेस ने सांप्रदायिकता एवं भाजपा के खिलाफ एक भी शब्द नहीं कहा। गुजरात में 2002 में जब दंगे हो रहे थे तो वे (तृणमूल) केंद्र में भाजपा नीत उसी राजग सरकार में शामिल थे। ये इस तरह की पार्टी है जो अपनी नीतियां केंद्र में आने वाली पार्टी को देखते हुए तय करती है।

उन्होंने कहा, पहले वे (तृणमूल) भाजपा नीत राजग के साथ थे। 2009 में जब कांग्रेस नीत संप्रग की सरकार बनी तो उसके साथ हो लिए। अब वे 2014 तक प्रतीक्षा करो और देखो की नीति अपनाए हुए हैं। वे चुप हैं जिसका मतलब है कि वे किसी भी दिशा में जा सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 7, 2013, 09:30

comments powered by Disqus