Last Updated: Saturday, November 16, 2013, 21:02
हैदराबाद : तेलुगू देशम पार्टी ने आज आंध्र प्रदेश के बंटवारे के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चुप्पी पर सवाल उठाया और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी इस मामले पर सफाई मांगी।
ठीक दो साल पहले दिए गए प्रधानमंत्री के बयान का हवाला देते हुए तेदेपा अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने सवाल किया कि जब आज केंद्र मनमाने तरीके से राज्य के विभाजन की ओर बढ़ रहा है तो वह चुप क्यों हैं? प्रधानमंत्री ने 16 नवंबर 2011 को कहा था, ‘तेलंगाना एक पेचीदा मसला है और हम एक आम सहमति बनाने का प्रयास कर रहे हैं जहां सभी लोगों के विचार शामिल हों और यह सहमति बने कि जो कुछ भी किया जा रहा है वह प्रत्येक के हित में है। हम तेलंगाना के लिए सहमति देकर तेलंगाना की समस्या का समाधान नहीं कर सकते जबकि आंध्र प्रदेश के अन्य हिस्सों में अशांति है।’
प्रधानमंत्री ने कहा था, ‘हम व्यावहारिक रास्ते तलाशने के लिए काम करेंगे ताकि सभी पक्ष एक स्वीकार्य समाधान पर सहमत हो सकें।’ इसका हवाला देते हुए चंद्रबाबू ने कहा कि केंद्र अब सभी पक्षों को वार्ता में शामिल क्यों नहीं कर रहा है। सोनिया गांधी को भी इस मुद्दे पर सफाई देनी चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 16, 2013, 21:02