Last Updated: Tuesday, January 21, 2014, 22:55
क्राइम रिपोर्टर/ज़ी मीडिया ब्यूरो प्यार में इंसान कितना अंधा हो जाता है कि वह उसे हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। शामली में एक महिला ने अपने प्रेमी जीजा के साथ मिलकर अपने ही पति की सुपारी देकर हत्या करा दी और हत्या भी इस लिए कराई गई क्योंकि वह दोनों के अवैध संबंधों में बाधक बन रहा था। जब मृतक की आरोपी पत्नी और उसका प्रेमी जीजा पुलिस की गिरफ्त में आए तो उन्होंने अपनी इस घिनौनी करतूत के सारे राज खोल दिए। पुलिस ने प्रेमी जीजा से हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया और वारदात को अंजाम देने में उसके भाड़े के साथियों की तलाश में जुट गई है। इस खुलासे ने एक बार फिर से जीजा और साली के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया है।
दरअसल, आपको बता दें कि शर्मसार कर देने वाली ये वारदात जनपद शामली के थाना झिंझाना के गांव रामनगर की है। गांव के निवासी जोगेन्द्र की गत 10 जनवरी को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वह बाजार से घरेलू सामान लेकर आ रहा था। दिन-दहाड़े हुई इस वारदात से जनपद में सनसनी फैल गई थी। पुलिस भी जोगेन्द्र की हत्या की गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई थी। उसके हाथ एक ऐसा सबूत लगा जिससे की इस वारदात की परत दर परत उसे खोलने में ज्यादा समय नहीं लगा। पहले तो जोगेन्द्र की पत्नी सीती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तो कुछ भी कहने से कतराती रही लेकिन जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गई और अपने द्वारा की गई पूरी वारदात की कहानी उगल दी।
पुलिस पूछताछ में आरोपी पत्नी ने बताया कि उसके अपने जीजा अनिल के साथ पिछले 4 वर्षों से अवैध संबंध थे। पहले तो दोनों के संबंधों के बारे में किसी को जानकारी नहीं थी लेकिन एक रोज उसके पति ने दोनों को अंतरंग परिस्थिति में देख लिया था। पहले तो जोगेन्द्र ने दोनों का विरोध किया और अपनी पत्नी को धमकाया। उसी दौरान अनिल को अपने घर से भगा दिया और फिर कभी अपने घर पर ना आने की बात कही। लेकिन प्रेम दीवाने कहां मानने वाले थे। दोनों ने कुछ दिनों के बाद फिर से मिलना-जुलना शुरू कर दिया और उनके बीच आए जोगेन्द्र को अपने रास्ते से हटाने की साजिश को अंजाम दे दिया।
प्रेमी जीजा अनिल ने जोगेन्द्र को मारने के लिए अपने दो-तीन साथियों को 35 हजार रुपए की सुपारी दी। जिन्होंने 10 जनवरी को जोगेन्द्र को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने वारदात में शामिल सीती के जीजा अनिल को हत्या में प्रयुक्त तंमचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश में लग गई है।
First Published: Tuesday, January 21, 2014, 22:55