Last Updated: Wednesday, October 9, 2013, 13:35

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के एक विधायक की पत्नी की बुधवार सुबह दिल्ली स्थित उनके आवास पर हत्या हो गई।
पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के विधायक हाजी अलीम की पत्नी रेहाना (40) पूर्वी दिल्ली के न्यू जाफराबाद स्थित अपने घर पर थीं, जबकि उनके पति हाजी अलीम हज पर गए हुए थे। पुलिस को संदेह है कि हत्या मंगलवार देर रात या बुधवार तड़के हुई है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्यारा आसानी से घर में घुसा था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 9, 2013, 13:35