जासूसी मामले में FIR दर्ज नहीं हुई तो कोर्ट जाऊंगा : शर्मा

जासूसी मामले में FIR दर्ज नहीं हुई तो कोर्ट जाऊंगा : शर्मा

अहमदाबाद : निलंबित आईपीएस अधिकारी प्रदीप शर्मा ने आज दोहराया कि अगर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और अन्य के खिलाफ लड़की की जासूसी मामले में उनकी शिकायत को प्राथमिकी में नहीं बदला गया तो वह अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।

शर्मा ने कहा, ‘इससे पहले, उन्होंने (मोदी का बचाव करने वालों ने) कहा था कि मैं महिला को परेशान कर रहा हूं। अब, जब मैं शिकायत दर्ज कराने गया हूं तो वह इस तरह की उलटे सीधे आरोप लगा रहे हैं कि भ्रष्टाचार की जांच के लिए मेरा फोन टैप किया गया है।’

इस बीच, इस तरह की अपुष्ट रिपोर्ट हैं कि सरकार ने न्यायमूर्ति (अवकाशप्राप्त) एस. भट्ट आयोग के समक्ष हलफनामा दाखिल किया है। जब गुजरात के वित्त मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता नितिन पटेल से सरकार की ओर से इस तरह के हलफनामे दाखिल करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 11, 2014, 22:43

comments powered by Disqus