बंगाल का विभाजन नहीं होगा: ममता बनर्जी

बंगाल का विभाजन नहीं होगा: ममता बनर्जी

मंगलकोट (बंगाल) : गोरखा लोगों की मांग पर भाजपा की ओर से सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का वादा किए जाने के एक दिन बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह राज्य का बंटावारा नहीं होने देंगी और वह इसके लिए मरने को भी तैयार हैं।

ममता ने वर्धमान जिले में एक चुनावी सभा में कहा, ‘आपने देखा कि कैसे कांग्रेस और भाजपा ने तेलंगाना के गठन के लिए हाथ मिला लिया। अब वे बंगाल का विभाजन करने के लिए कह रही हैं। यह उतना आसान नहीं है। मैं मरने के लिए तैयार हूं, लेकिन विभाजन नहीं होने दूंगी।’ मैदानी और पर्वतीय इलाकों के लोगों के बीच एकता पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने दार्जीलिंग में शांति का आह्वान किया।

उन्होंने कांग्रेस, भाजपा और माकपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘दार्जीलिंग अब मुस्करा रहा है। शांति बहाल हो चुकी है और यह कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा है।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 9, 2014, 18:44

comments powered by Disqus