दिल्ली के हर चुनाव क्षेत्र के लिए आप का होगा घोषणापत्र

दिल्ली के हर चुनाव क्षेत्र के लिए आप का होगा घोषणापत्र

नई दिल्ली : प्रशासन में जन-भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए अपने अनूठे उपायों का सिलसिला जारी रखते हुए आम आदमी पार्टी ने घोषणा की कि वह दिल्ली के हर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के लिए एक-एक चुनाव घोषणापत्र पेश करेगी जबकि समूचे राज्य के लिए एक और चुनाव घोषणापत्र लायेगी।

आप 4 दिसंबर को प्रस्तावित दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रही है। वह इस क्रम में 71 चुनाव घोषणापत्र पेश करेगी। उसके इस कदम का उदेश्य प्रशासन में जन-भागीदारी सुनिश्चित करना है।

पार्टी ने कहा कि दिल्ली के साझा चुनाव घोषणापत्र में महानगर को झुग्गी मुक्त, सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, सभी को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना, हर परिवार को रोजाना 700 लीटर पानी की निशुल्क आपूर्ति सुनिश्चित करना और बिजली शुल्क में कटौती शामिल हैं।

पार्टी ने हाल के एक सर्वेक्षण में पाया है कि दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में पेयजल प्रमुख समस्या है।

आप के एक नेता ने कहा, ‘‘आम तौर पर लोगों की आवश्यकताओं और जरूरतों के बजाय अपने एजेंडा चुनाव घोषणापत्र में डालने वाली पार्टियों के विपरीत हम 70 अलग-अलग चुनाव घोषणापत्र तैयार कर रहे हैं।’’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 20, 2013, 17:01

comments powered by Disqus