`आप` ने कहा - घोटाले में लिप्त कांग्रेसी मंत्रियों के खिलाफ जांच होगी

`आप` ने कहा - घोटाले में लिप्त कांग्रेसी मंत्रियों के खिलाफ जांच होगी

`आप` ने कहा - घोटाले में लिप्त कांग्रेसी मंत्रियों के खिलाफ जांच होगीज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गठन से पहले ही पार्टी ने यह साफ कर दिया है कि कांग्रेस के शासनकाल में जो भी कांग्रेसी मंत्री विभिन्न घोटाले में लिप्त रहे हैं उनके खिलाफ जांच होगी, भले ही सरकार गिर क्यों ना जाए। पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में यह कहा है। कांग्रेस के लिए `आप` का यह रुख मुसीबत भरा हो सकता है। गौर हो `आप` कांग्रेस के समर्थन से ही दिल्ली में सरकार गठन करने जा रही है और ऐसे में कांग्रेसी मंत्रियों के खिलाफ ऐसा मोर्चा खोलना उसे भारी भी पड़ सकता है।

दूसरी तरफ बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि आम आदमी पार्टी सरकार बनाने के बाद दिल्ली में हुए कॉमन वेल्थ घोटाले की जांच करें। जबकि किरण बेदी ने ट्वीट कर कहा कि ‘आप’ और कांग्रेस की पहली भिड़ंत लोकायुक्त और शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट पर होगी, शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट शीला दीक्षित से जुड़ी है, वक्त के साथ सब साफ हो जाएगा।

आम आदमी पार्टी सरकार की आने वाले दिन काफी मुश्किल भरे होने हैं। फिलहाल तो आम आदमी पार्टी से छह महीने तक कांग्रेस समर्थन वापस नहीं ले सकती। इन्हीं छह महीनों में आम आदमी पार्टी को अपनी प्रशासनिक क्षमता, सियासी सूझबूझ की समझ और काबिलियत साबित करनी होगी। एक तरह से देखा जाए तो `आप` के पास वक्त कम है और उसे जनता की नजरों में खरा भी उतरना है।

First Published: Tuesday, December 24, 2013, 10:16

comments powered by Disqus