पीएम की मौजूदगी में मोदी बोले-काश! पटेल होते देश के पहले प्रधानमंत्री

पीएम की मौजूदगी में मोदी बोले-काश! पटेल होते देश के पहले प्रधानमंत्री

पीएम की मौजूदगी में मोदी बोले-काश! पटेल होते देश के पहले प्रधानमंत्रीज़ी मीडिया ब्यूरो
अहमदाबाद : देश के पहले गृह मंत्री एवं स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन को समर्पित एक संग्रहालय के उद्घाटन समारोह में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पटेल देश के पहले पीएम होते तो देश की तस्वीर कुछ दूसरी होती।

साथ ही मोदी ने देश में एकता पर जोर दिया और लोगों से हिंसा की संस्कृति छोड़ने की अपील की।

मंच पर मोदी के साथ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद थे। पीएम की मौजूदगी में मोदी ने कहा कि यदि पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री बने होते तो देश की तस्वीर कुछ दूसरी होती।

मोदी ने कहा, ‘काश! देश के पहले प्रधानमंत्री पटेल होते। पटेल दूरदृष्टि वाले नेता थे। 1919 में जब वह गुजरात में सभासद थे तब उन्होंने महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराना सुनिश्चित कराया।’

पटेल की प्रशंसा करते हुए मोदी ने कहा कि पटेल ने देश की एकता के लिए कठिन परिश्रम किया। मोदी ने कहा, ‘पटेल ने देश की एकता के लिए काम किया और हमारे लिए एक समृद्ध विरासत छोड़ी। लेकिन दुर्भाग्यवश चाहे वह आतंकवाद हो अथवा माओवाद, देश को तोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।’

मोदी ने कहा, ‘लेकिन मैं जानता हूं कि वे अपने उद्देश्य में कामयाब नहीं होंगे। गांधी और पटेल के देश में बम और बंदूक की संस्कृति कामयाब नहीं होगी।’

इस मौके पर मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया। मोदी ने सुशासन के लिए केंद्र सरकार द्वारा गुजरात को दिए गए सभी सम्मानों के वास्ते पीएम को धन्यवाद दिया।

First Published: Tuesday, October 29, 2013, 19:13

comments powered by Disqus