भाग्य ने साथ दिया, समय पर इमारत से दूर हो गया संजीव

भाग्य ने साथ दिया, समय पर इमारत से दूर हो गया संजीव

पणजी : संजीव गोस्वामी नामक मजदूर अपने मित्र को धन्यवाद देते नहीं थक रहा है क्योंकि मित्र के बुलाने के कारण ही वह कैनकोना में उस इमारत से आज दूर हो गया था जो दोपहर करीब 3 बजे अचानक ध्वस्त हो गई थी।

25 वर्षीय संजीव को उसके मित्र ने एक सरकारी काम में मदद करने के लिए अपने पास मारगाओ शहर बुलाया था। संजीव छुट्टी ले कर चला गया और फिर उसे इमारत के ध्वस्त होने की सूचना मिली। वह बचाव अभियान को असहाय खड़ा देख रहा था जहां उसके राज्य झारखंड के कम से कम दस मजदूर मलबे में दबे हुए थे।

‘रूबी रेजीडेन्सी’ नामक इस इमारत के ध्वस्त होने से कम से कम 13 मजदूरों की मौत हो गई और कई मलबे में दबे हैं। इस इमारत का निर्माण चल रहा था जिसमें झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और गोवा के कुछ मजदूर थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 5, 2014, 08:05

comments powered by Disqus