Last Updated: Tuesday, January 21, 2014, 21:16
बारीपाड़ा (ओड़िशा): ओड़िशा में सत्तारूढ़ बीजद के एक विधायक और उनके सहयोगी के खिलाफ बलात्कार की शिकायत की एक अदालत ने पुलिस को जांच के आदेश दिये हैं। मयूरभंज जिले के उडाला स्थित सब डिवीजनल न्यायिक मजिस्ट्रेट जानकी राउत ने कल पुलिस को 35 वर्षीय एक महिला का बीजद विधायक श्रीनाथ सोरेन और उनके सहयोगी स्वरूप दास उर्फ बुला द्वारा कथित बलात्कार किए जाने की शिकायत की जांच करने का निर्देश दिया।
तलपाडिया गांव की रहने वाली महिला ने अदालत में अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि विधायक और उनके सहयोगी ने तीन जनवरी को अपने आवास में उससे बलात्कार किया। महिला का दावा है कि वह नौकरी दिलाने के लिए विधायक को दी गई एक लाख रूपये की रकम वापस मांगने के लिए वहां गई थी। हालांकि, विधायक ने इस आरोप को खारिज कर दिया है। विधायक का कहना है कि चुनाव से पहले उनकी छवि धूमिल करने के लिए यह उनके विरोधियों की साजिश है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 21, 2014, 21:16