Last Updated: Tuesday, June 10, 2014, 09:02
भरूच : गुजरात के भरूच जिले में 26 वर्षीय एक विवाहिता से कथित तौर पर आठ व्यक्तियों ने दो महीने में तीन बार बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि झागडिया तालुका के हालोद गांव निवासी महिला ने भरूच जिले के झागडिया पुलिस थाने में सोमवार को आठ व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी।
महिला ने शिकायत में कहा कि दो महीने पहले जब वह पास के एक गांव जा रही तो इकबाल ट्रैक्टरवाला नाम के एक व्यक्ति ने उसे अपनी मोटरसाइकिल पर लिफ्ट की पेशकश की। चूंकि वह उसे जानती थी इसलिए वह उसकी मोटरसाइकिल पर बैठ गई। इकबाल उसे राजपर्दी गांव के पास एक सुनसान स्थान पर ले गया और उससे बलात्कार किया। उसने उसे धमकी दी कि उसने यदि इस बारे में किसी को बताया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। दो सप्ताह पहले इकबाल के भाई अबरान और उसके पांच मित्रों ने उसकी चुप्पी का लाभ उठाते हुए उससे कथित तौर पर गांव के बाहर सामूहिक बलात्कार किया।
महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि उन सभी ने उसे धमकी दी कि वह अपना मुंह बंद रखे नहीं तो वह उसके बच्चों की हत्या कर देंगे। छह आरोपियों और एक और व्यक्ति अशरफ ने उससे राजपर्दी गांव के पास एक सप्ताह पहले फिर सामूहिक बलात्कार किया।
झागाड़िया पुलिस थाने के निरीक्षक बी आर बारिया ने कहा, अंतत: महिला ने इस बारे में अपने पति को बताया और दोनों आज हमारे पास आये। प्राथमिक जांच के बाद हमने पाया कि जो उसने कहा उसमें कुछ आधार है। हमने आठों व्यक्तियों के खिलाफ बलात्कार और आपराधिक धमकी की शिकायत दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 10, 2014, 09:02