अपने प्रेम संबंधों के लिए महिला ने नाबालिग बेटे की हत्या की

अपने प्रेम संबंधों के लिए महिला ने नाबालिग बेटे की हत्या की

गुरदासपुर (पंजाब) : अपना प्रेम संबंध अबाध गति से जारी रखने के लिए एक महिला ने कथित रूप से अपने नाबालिग बेटे की चाकू घोंपकर हत्या कर दी और उसका शव नहर में फेंक दिया। पुलिस ने आज बताया कि घटना जिले के मुन्नावली गांव की है। उन्होंने बताया कि 14 वर्षीय हरप्रीत सिंह का शव आज धरमाई नहर के किनारे पर मिला। बच्चा 31 जनवरी से ही लापता था। इस संबंध में उसकी मां तजीन्दर कौर से पूछताछ की गई थी।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान तजीन्दर ने बच्चे की हत्या की बात स्वीकार की। उसने कहा कि वह बच्चे को अपने और लखविन्दर सिंह नाम व्यक्ति के प्रेम संबंधों में अवरोध मानती थी। तजीन्दर ने पुलिस को बताया कि 31 जनवरी को उसने और लखविन्दर से बच्चे को नशे की गोलियां दीं और बाद में चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी । बाद में उसका शव धरमाई नहर में फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 4, 2014, 23:44

comments powered by Disqus