महिला दारोगा से छेड़छाड़, DIG के खिलाफ केस दर्ज

महिला दारोगा से छेड़छाड़, DIG के खिलाफ केस दर्ज

मेरठ: महिला दारोगा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने डीआईजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिला पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि एसएसपी के आदेश पर महिला थाना पुलिस ने पीड़ित महिला दारोगा की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है।

प्रवक्ता के अनुसार, आरोपी देवी प्रसाद यहां हापुड़ रोड स्थित पीटीएस में डीआईजी के पद पर तैनात है। पीड़ित महिला दारोगा भी यहीं तैनात है। शिकायत में कहा गया है कि गत 23 अप्रैल को डीआईजी ने महिला दारोगा को अपने ऑफिस में बुलवाया और उसके साथ छेड़छाड़ की।

प्रवक्ता के अनुसार, पीड़ित दारोगा द्वारा इस मामले की उच्च स्तर पर शिकायत किये जाने के बाद महिला एडीजी सुतापा सान्याल को जांच सौंपी गई थी, जिन्होंने बुधवार को अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी थी। इसके बाद शासन ने प्रमुख सचिव (गृह) के माध्यम से मेरठ पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था।

आदेश मिलने के बाद शनिवार रात को आरोपी डीआईजी (पीटीएस) के खिलाफ मेरठ की महिला थाना पुलिस ने पीड़ित महिला दारोगा की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। फिलहाल आरोपी डीआईजी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। एसएसपी ओंकार सिंह का कहना है कि विवेचना के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी डीआईजी से सम्पर्क नहीं किया जा सका।
(एजेंसी)

First Published: Sunday, June 1, 2014, 14:27

comments powered by Disqus