घर में शौचालय बनवाएं ग्रामीण महिलाएं: आनंदीबेन

घर में शौचालय बनवाएं ग्रामीण महिलाएं: आनंदीबेन

अहमदाबाद : उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों दो नाबालिग लड़कियों के साथ सामूहिक बलत्कार और हत्या की पृष्ठभूमि में गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को ग्रामीण महिलाओं से कहा कि वे सरकारी योजना के तहत अपने घरों में ही शौचालय का निर्माण कराएं।

आनंदी ने कृषि महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सभी महिलाओं से आग्रह करती हूं कि वे सरकार की योजना की मदद से हर घर में शौचालय का निर्माण कराने का बीड़ा उठाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2005 में गुजरात का मुख्यमंत्री रहते इस महोत्सव की शुरुआत की थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 3, 2014, 23:17

comments powered by Disqus