Last Updated: Sunday, February 16, 2014, 13:40
सीतापुर : उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के लहरपुर क्षेत्र में दो लोगों ने एक महिला के साथ दुराचार कर उसे सूखे कुएं में फेंक दिया। लहरपुर के थानाध्यक्ष इनायत उल्ला ने आज यहां बताया है कि 30 वर्षीय महिला के साथ गांव के ही बुद्धा और तौकीज नाम के युवकों ने 14 फरवरी की रात को दुराचार कर उसे कुएं में फेंक दिया।
उन्होंने बताया कि कल पीड़िता को गंभीर अवस्था में कुएं से निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस सिलसिले में अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, एक आरोपी बुद्धा को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा दूसरे की तलाश की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 16, 2014, 13:40