Last Updated: Monday, May 5, 2014, 15:51
कटक : कटक में एक विवाहित महिला की किडनी कथित तौर पर उसके गरीब परिवार को कुछ पैसे का लालच देकर निकाल ली गई । पुलिस ने आज यह बात बतायी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना एक पखवाड़े पहले की है जब पद्मिनी नाइक की किडनी भुवनेश्वर में कथित तौर पर उसके गरीब परिवार को कुछ पैसे का लालच देकर निकाल ली गई। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर महिला के रिश्तेदारों ने उस महिला , तीन बच्चों और उसके पति को जाजपुर जिले में पाया।
शहर के डीसीपी संजीब अरोड़ा ने कहा, ‘शिकायत के आधार पर महिला के कुछ रिश्तेदारों ने मंगलाबाग पुलिस के समक्ष मामला दर्ज कराया और इसकी जांच शुरू कर दी गई है।’ उन्होंने कहा कि अगर आरोप सही पाये गए तब दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
पुलिस ने बताया कि भावग्रही नाइक, उसकी पत्नी पद्मिनी और तीन बच्चे एक पखवाड़े से मंगलाबाद थाना क्षेत्र में घर से लापता थे। परिवार गरीब था और उसके यहां पर गायब होने से कुछ दिन पहले एक संदिग्ध महिला का आना जाना था। उसके परिवार को 50 हजार रूपया दिया गया था और पद्मिनी को छोटी सर्जरी के बाद 2.5 लाख रूपये देने का वादा किया गया था। पुलिस उस संदिग्ध महिला की तलाश कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 5, 2014, 15:51