Last Updated: Tuesday, December 10, 2013, 22:48

नई दिल्ली : मनमोहन सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए नोटिस दिये जाने के एक दिन बाद सीमांध्र क्षेत्र से कांग्रेस के उत्तेजित सांसदों ने मंगलवार को कहा कि वे इस ‘अलोकप्रिय सरकार’ को गिराने के लिए संख्या बल जुटाने पर काम कर रहे हैं।
विजयवाड़ा से कांग्रेस सांसद एल राजगोपाल ने कहा कि हमें आंध्र प्रदेश और आंध्र प्रदेश से बाहर के कुछ सांसदों का समर्थन मिला है। अभी भी हम संख्या पर काम कर रहे हैं। राजगोपाल सीमांध्र क्षेत्र से कांग्रेस के उन छह सांसदों में शामिल हैं जिन्होंने कल अपनी ही सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के लिए नोटिस दिया है। उनका उद्देश्य तेलंगाना विधेयक को संसद में पेश होने से राकना है। राजगोपाल ने कहा कि यह अविश्वास प्रस्ताव एक ‘अलोकप्रिय सरकार’ के खिलाफ है। उन्होंने यह भी कहा कि वे अपने मिशन के प्रति समर्थन जुटाने के लिए सीमांध्र के बाकी सांसदों से भी बातचीत कर रहे हैं।
इस बीच, तेलंगाना क्षेत्र के उनके साथियों ने आरोप लगाया कि सीमांध्र के सांसदों द्वारा अपनाई गई रणनीति अनैतिक है जिसका उद्देश्य पृथक तेलंगाना राज्य के गठन की प्रक्रिया को रोकना है। तेलंगाना क्षेत्र में पड़ने वाले करीमनगर से लोकसभा सदस्य पोन्नम प्रभाकर ने दावा किया, हमने सभी अन्य राजनीतिक दलों से बात की है और वे लोग अविश्वास प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 10, 2013, 22:48