एमडीएमके ने किया वादा, बदल देंगे देश का नाम

एमडीएमके ने किया वादा, बदल देंगे देश का नाम

चेन्नई : तेजतर्रार तमिल नेता वाइको की पार्टी मारुमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके) ने शनिवार को जारी अपने घोषणापत्र में कहा है कि यदि लोकसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने में उसे हिस्सेदारी निभानी पड़ी तो वह देश का नाम बदलकर `संयुक्त राज्य भारत` कर देगी। पार्टी ने यह भी कहा है कि वह लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) पर से प्रतिबंध खत्म कर देगी।

एमडीएमके के मुताबिक, भारतीय संविधान जिस समय लिखा गया था उस समय संघीय शासन का ढांचा तैयार करने का वादा किया गया था। पार्टी ने कहा है कि जिन लोगों ने शुरू में `अनेकता में एकता` का दावा किया था, बाद में वे धीरे-धीरे केंद्र सरकार को शक्ति का केंद्र बनाने में जुट गए।

पार्टी ने कहा है कि देश की एकता को मजबूती प्रदान करने के लिए भारतीय संविधान पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए और देश का नाम युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका की तर्ज पर `संयुक्त राज्य भारत` रखा जाना चाहिए। पार्टी ने कहा है कि वह इसके लिए लड़ाई लड़ेगी। पार्टी ने केंद्र सरकार से शिक्षा से संबंधित अधिकार राज्य को हस्तांतरित करने की मांग की है और कहा है कि संविधान में वर्णित मूल शक्तियां पूरी तरह राज्यों को दी जानी चाहिए।

पार्टी ने कहा है कि वह श्रीलंका में श्रीलंकाई तमिलों के लिए ईलम गठित किए जाने पर जनमत संग्रह कराएगी। एमडीएमके के मुताबिक जिन इलाकों में श्रीलंकाई तमिल रहते हैं वहां जनमत संग्रह कराया जाना चाहिए। पार्टी ने जिन देशों में तमिलों की अच्छी खासी आबादी निवास करती है, वहां तमिल राजदूत नियुक्त करने और मृत्युदंड पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 23, 2014, 00:40

comments powered by Disqus