Last Updated: Monday, February 3, 2014, 17:38
श्रीनगर : सेना द्वारा पथरीबल फर्जी मुठभेड़ मामले को बंद करने के खिलाफ अनंतनाग जिले में प्रदर्शन करने की जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) की योजना को विफल करने के लिए पुलिस ने सोमवार को जेकेएलएफ अध्यक्ष यासीन मलिक और उनके कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यहां से करीब 35 किलोमीटर दूर अवंतिपुरा में मलिक और उनके 12 पार्टी कार्यकर्ता एहतियातन हिरासत में ले लिए गए। वे प्रदर्शन करने के लिए अनंतनाग जिला जा रहे थे।
जेकेएलएफ ने पथरीबल में निर्दोष नागरिकों की हत्या में शामिल अपने जवानों को पाक साफ बताने पर सेना के खिलाफ अनंतनाग में प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी।
जेकेएलएफ अध्यक्ष ने इस मामले को बंद करने का सेना का फैसला नहीं बदले जाने पर भूखहड़ताल की धमकी दी है। अनंतनाग जिले के पथरीबल में 26 मार्च, 2000 को कथित फर्जी मुठभेड़ में पांच नागरिक मारे गए थे। सेना ने उन्हें विदेशी आतंकवादी करार दिया था।
इस कांड के 14 साल बाद सेना ने यह कहते हुए इस मामले को बंद कर दिया कि रिकार्ड किए गए सबूत प्रथम दृष्टया आरोपियों के खिलाफ आरोप सही साबित नहीं करते। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 3, 2014, 17:38