Last Updated: Tuesday, October 29, 2013, 19:57

बेंगलुरू : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कर्नाटक जनता पक्ष (केजेपी) प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ने मंगलवार को भाजपा में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वह अपनी पार्टी का अस्तित्व बनाए रखेंगे।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कर्नाटक जनता पक्ष ने अपना अलग अस्तित्व बनाये रखने का फैसला किया है और इसका भाजपा सहित किसी भी राजनीतिक दल में कभी भी विलय नहीं होगा। यह राजग में शामिल होकर प्रधानमंत्री पद के लिए (नरेंद्र) मोदी का समर्थन करेगा।’’
येदियुरप्पा ने आरोप लगाया कि भाजपा के कुछ नेता ये अफवाहें फैलाकर जानबूझकर भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं कि वह भाजपा में वापस आने की तैयारी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम इस मुद्दे को खत्म करना चाहते हैं और यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि केजेपी एक पृथक राजनीतिक दल बना रहेगा और कभी भी किसी राजनीतिक दल में शामिल नहीं होगा।
येदियुरप्पा ने हाल में राजग प्रमुख एवं वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को पत्र लिखकर केजेपी को भाजपा नीत गठबंधन में सदस्य बनाने की इच्छा जताई थी।
उन्होंने केन्द्र सरकार पर राजनीतिक दलों को सुरक्षा मुहैया कराने में ‘नाकाम’ रहने का आरोप लगाते हुए मोदी सहित सभी नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा जिनकी पटना रैली में कई बम विस्फोट हुए।
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें अगले महीने मोदी की बेंगलुरू रैली में शामिल होने का कोई निमंत्रण मिला, उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अब तक राजग से कोई निमंत्रण नहीं मिला।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 29, 2013, 19:57