Last Updated: Wednesday, December 4, 2013, 09:46

चेन्नई: तमिलनाडु के यरकाड विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए बुधवार सुबह मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस चुनाव में 11 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला होगा। आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की पी.सरोजा और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके ) के वी. मारन के बीच मुख्य मुकाबला है। अन्य सभी निर्दलीय उम्मीदवार है।
चुनाव के लिए लगभग 2500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इस पहाड़ी इलाके में उपचुनाव एआईएडीएमके के विधायक सी.पेरुमल का जुलाई में निधन हो जाने के कारण हो रहा है। सरोजा, पेरुमल की पत्नी हैं।
पेरुमल के निधन से एआईएडीएमके के विधायकों की संख्या घट कर 150 हो गई थी। वहीं विधानसभा में दूसरी बड़ी पार्टी डीएमडीके के 29 और डीएमके के 23 विधायक हैं। यह एआईएडीएमके के 2011 में दोबारा सत्ता पर काबिज हो जाने के बाद से चौथा उपचुनाव है। एआईएडीएमके ने इससे पहले पुडुकोट्टई, संकरनकोइल और तिरुचिरापल्ली विधानसभा क्षेत्र के लिए कराए गए उपचुनाव में जीत हासिल की थी।
यहां मतगणना आठ दिसंबर को कराया जाएगा। निर्वाचन आयोग के अनुसार जिन मतदाताओं के मोबाइल नंबर निर्वाचन आयोग में दर्ज हैं उन्हें रशीद के अलावा एसएमएस भी भेज दिए गए हैं। उन्हें एसएमएस में `वोट विदाउट नोट` और `डोंट सेल योर फ्युचर` जैसे निर्देश भी लिख कर भेजे गए हैं। यरकाड के लगभग 2,40,000 मतदाताओं में करीब 1,90,000 पुरुष और करीब 1,21,000 महिला मतदाता हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 4, 2013, 09:46