Last Updated: Tuesday, December 10, 2013, 15:51

पणजी : पणजी से 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मोरजिम गांव में एक 25 वर्षीय डच महिला को उसके किराए के मकान में कथित तौर पर बलात्कार के आरोप में एक योग प्रशिक्षक को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला आरोपी कृष्ण शर्मा (लगभग 30 वर्ष) इस घटना के बाद भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन आज उसे डबोलिम हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया।
डच नागरिक ने इस बाबत परनेम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आरोप लगाया है कि पिछली रात को आरोपी ने उसके किराए के घर में उसके साथ बलात्कार किया था। महिला मोरजिम से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अंजुना में एक समारोह से जब लौट रही थी तब आरोपी उसे अपनी गाड़ी से उसके घर तक छोड़ने आया था।
उन्होंने बताया कि पीड़िता आरोपी से योग प्रशिक्षण लेती थी और दोनों ही अंजुना में एक समारोह के वक्त मिले थे। पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था लेकिन उसके डबोलिम हवाई अड्डे पर होने की सूचना मिली, वह मुंबई के लिए उड़ान भरने वाला था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 10, 2013, 15:51