दिल्ली मेट्रो में नौकरी दिलाने का झांसा देने वाला युवक गिरफ्तार

दिल्ली मेट्रो में नौकरी दिलाने का झांसा देने वाला युवक गिरफ्तार

नई दिल्ली : हिंदी फिल्म ‘स्पेशल 26’ से प्रभावित होकर एक शख्स ने एक फर्जी प्लेसमेंट एजेंसी शुरू की और दिल्ली मेट्रो में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 300 युवाओं को चूना लगाया।

पुलिस ने बताया कि कोलकाता निवासी सुप्रतीक कुमार बनर्जी को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। वह दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में नौकरी दिलाने का झांसा दे रहा था। इसके लिए कनॉट प्लेस में ऑफिस खोलकर फर्जी भर्ती अभियान भी चला रहा था।

पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) एसबीएस त्यागी ने बताया, ‘‘पीसीआर के जरिए सूचना मिली कि डीएमआरसी में भर्ती को लेकर पालिका बाजार पार्किंग में कुछ लोग जमा हुए हैं। घटनास्थल पर पुलिस की एक टीम पहुंची और पता चला कि बनर्जी कुछ बेरोजगार युवाओं का साक्षात्कार ले रहा था।’’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 19, 2014, 10:25

comments powered by Disqus