Last Updated: Thursday, January 2, 2014, 21:22
नई दिल्ली : भाजपा के चुनावी चेहरा नरेंद्र मोदी के विकास के दावों का ‘खुलासा’ करने के लिए युवा कांग्रेस 16 जनवरी से समूचे गुजरात में 800 किलोमीटर लंबी विकास शोध यात्रा निकालेगी।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सातव ने कहा कि कांग्रेस की युवा इकाई भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कई कार्यक्रमों के जरिए भाजपा के ‘दोहरे मापदंड’ और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी के गुजरात में विकास के दावे को उजागर करेगी। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के आवास के सामने कल प्रदर्शन किया और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्षी पार्टी पर हमला बोला। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने उन्हें वहां से हटाने के लिए लाठियां भी चलायी। सातव ने कहा कि 18 घायल हो गए और एक की सर्जरी हुई है।
मोदी पर प्रहार करते हुए सातव ने कहा, ‘गुजरात के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार की बात करते हैं लेकिन राज्य में उन्होंने अपने कैबिनेट सहयोगी- बाबू भाई बोखिरिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, जिन्हें दोषी ठहराया गया। वह नैतिकता की बात करते है लेकिन खुद जासूसी कराने में संलिप्त हैं।’ उन्होंने कहा, ‘वह सरदार वल्लभभाई पटेल की लौह प्रतिमा बनाने की बात कर रहे हैं लेकिन इस पर ध्यान नहीं देते कि उस स्कूल की क्या हालत है जहां पटेल ने कभी पढाई की थी। विकास शोध यात्रा के दौरान हम इन विसंगतियों के बारे में लोगों को अवगत कराएंगे। इसे युवा कांग्रेस 16 जनवरी से गुजरात में शुरू कर रही है।’ शोध यात्रा जमीनी स्तर पर ज्ञान की तलाश का सफर है।
अगले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा और कांग्रेस के बीच विरोध की राजनीति रफ्तार पकड़ रही है और दोनों दलों
की युवा इकाई इसमें अहम भूमिका निभा रही है।भाजपा की युवा इकाई के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आवास के बाहर मंगलवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर उनसे स्पष्टीकरण की मांग की। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 2, 2014, 21:22