Last Updated: Thursday, February 13, 2014, 22:59
हैदराबाद : वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा में तेलंगाना विधेयक को पेश करने को लोकतंत्र का ‘उपहास’ करार दिया और इसके विरोध में कल पूरे आंध्र प्रदेश में आम हड़ताल का आह्वान किया।
वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने कहा कि उनकी पार्टी विधेयक को रोकने के लिए जी जान से प्रयास करेगी और अखंड आंध्र प्रदेश के लिए सभी पार्टियों का समर्थन जुटाएगी। जगन ने कहा कि लोकसभाध्यक्ष ने सदन का विचार जाने बिना ही विधेयक को पेश करने की घोषणा करके लोकतंत्र का उपहास उड़ाया है। यह विडम्बना है कि यह संसद में हुआ है जहां लोकतंत्र की रक्षा होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से विधेयक को सदन में रखा गया हम उसकी निंदा करते हैं और यह संसदीय लोकतंत्र के इतिहास में काला दिवस है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 13, 2014, 22:59