Last Updated: Wednesday, October 9, 2013, 19:35
नई दिल्ली/हैदराबाद : वाईएसआर कांग्रेस की मानद अध्यक्ष वाई. एस. विजयम्मा ने बुधवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और उनसे आंध्र प्रदेश को एकजुट रखने का आग्रह किया। विजयम्मा के साथ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी और वाईएसआर कांग्रेस के नेता भी थे।
मुलाकात के बाद विजयम्मा ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति का ध्यान सीमांध्र में जारी विरोध प्रदर्शन और शिक्षकों, परिवहन कर्मचारियों और विद्युत कर्मचारियों सहित सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल की तरफ दिलाया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के बाहर 60 प्रतिशत लोग सड़कों पर हैं और क्षेत्र में प्रशासन ठहर सा गया है।
विजयम्मा ने कहा कि विधानसभा से प्रस्ताव पारित किए बगैर आंध्र प्रदेश का विभाजन नहीं होना चाहिए। विजयम्मा ने एकजुट आंध्र के लिए राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात की। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 9, 2013, 19:35