तेलंगाना मामलाः YSR कांग्रेस को नहीं मिली रैली की अनुमति

तेलंगाना मामलाः YSR कांग्रेस को नहीं मिली रैली की अनुमति

हैदराबाद : पुलिस ने वाईएसआर कांग्रेस को संयुक्त आंध्र प्रदेश की मांग को लेकर 19 अक्तूबर को शहर में जनसभा करने की अनुमति नहीं दी है। पुलिस ने जनसभा के कारण कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका होने के कारण निर्णय लिया है।

रेखांकित करते हुए कि तेलंगाना समर्थक विभिन्न समूह इस जनसभा के विरोध में हैं, पुलिस उपायुक्त ने यह भी कहा कि असामाजिक तत्व स्थिति का लाभ उठा कर हिंसा कर सकते हैं।

पार्टी को राज्य में स्थिति सामान्य होने तक बैठक स्थगित करने की सलाह दी गई है। दूसरी ओर पार्टी के वरिष्ठ नेता का आरोप है कि अनुमति नहीं मिलने के पीछे राजनीतिक कारण है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 13, 2013, 11:54

comments powered by Disqus