फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत जाऊंगी : जाकिया जाफरी

फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत जाऊंगी : जाकिया जाफरी

फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत जाऊंगी : जाकिया जाफरीज़ी मीडिया ब्यूरो

अहमदाबाद : गुजरात दंगे के दौरान गुलबर्ग सोसाइटी में मारे पूर्व सांसद अहसान जाफरी की पत्नी जाकिया जाफरी का कहना है कि नरेंद्र मोदी को एसआईटी की क्लीन चिट पर अहमदाबाद कोर्ट के फैसले के खिलाफ वह ऊपरी अदालत जाएंगी। जाकिया ने कहा कि मैं हिम्मत नहीं हारूंगी। फैसला देखने के बाद आगे की रणनीति पर हम विचार करेंगे। आज के फैसले से हमें इंसाफ नहीं मिला है। जाकिया के वकील ने कहा है कि नरेंद्र मोदी को सिर्फ 20 दिन के लिए राहत मिलेगी। क्योंकि जल्द ही हम ऊपरी अदालत में अहमदाबाद कोर्ट के फैसले को चुनौती देंगे।

दरअसल गुजरात दंगे की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने जिस एसआईटी का गठन किया था उसने अपनी जांच रिपोर्ट में नरेंद्र मोदी को पहले ही क्लीन चिट दे दी थी, लेकिन एसआईटी की रिपोर्ट के खिलाफ जाकिया जाफरी ने अहमदाबाद कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने आज खारिज कर दिया और एसआईटी की मोदी को क्लीन चिट वाली जांच रिपोर्ट को बरकरार रखा है।

First Published: Thursday, December 26, 2013, 17:58

comments powered by Disqus